• +91 9214 4435 85
  • parmarthsewasansthan@gmail.com
About Us

परमार्थ सेवा संस्थान a foundation with 1000+ smiles

ऐसी
मान्यता है कि मनुश्य योनि अनेक जन्मों के उपरान्त कठिनाई से प्राप्त होती है। मान्यता चाहे जो भी हो, परन्तु यह सत्य है कि समस्त प्राणियों में मनुश्य ही श्रेश्ठ है। इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले समस्त प्राणियों की तुलना में मनुश्य को अधिक विकसित मस्तिश्क प्राप्त है, जिससे वह उचित-अनुचित का विचार करने में सक्षम होता है। 
अपने परिवार का भरण-पोशण, उसकी सहायता तो जीव-जन्तु, पषु-पक्षी भी करते है, परन्तु मनुश्य ऐसा प्राणी है, जो सम्पूर्ण समाज के उत्थान के लिये प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति की सहायता का प्रयत्न करता है। किसी भी पीड़ित व्यक्ति की निःस्वार्थ भावना से सहायता करना ही समाज सेवा है। समाज सेवकों का कर्तव्य है कि सच्चे दिल से समाज की सेवा करे...सच्चे हृदय से की गयी समाज सेवा ही इस देश व इस पूरे संसार का कल्याण कर सकती है।

Our Mission & Vision

“यह कहकर माँ ने भूखे बच्चों को सुला दिया कि रात को फरिश्ते ख्वाबो में रोटी लेकर आएंगे ।”


जल, भोजन, वस्त्र, जीवन की मूलभूत जरुरतो से  है, कुछ ऐसे बच्चे, बुजुर्ग, असहाय, निःशक्त व्यक्ति, जो जगह-जगह देखे जा सकते है, जिनके हालात जीवन संघर्षों को साफ-साफ बयां करते है, वे आज निपट अकेलेपन से ग्रस्त हैं जिनका साथ देने वाला कोई नहीं है, यहाँ तक कि आज दो वक्त के भर पेट भोजन की भी व्यवस्था नहीं है। परमार्थ सेवा संस्थान ईश्वर कृपा एवं आप जैसे उदारमना दान-दाताओं के सहयोग से वाहन द्वारा उदयपुर शहर एवं आस-पास की कच्ची बस्तियों, अस्पताल, बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर भोजन महाप्रसाद वितरित कर पा रहा है । आपश्री से करबद्ध प्रार्थना है कि इस सेवा कार्य में सहयोगी बन अक्षय पुण्य के सहभागी बनें।


  • चिकित्सालय: सभी रोगों की पूर्णतया निःशुल्क जांच, परामर्श, दवाई, एवं सम्पूर्ण चिकित्सा ।
  • बालिका विद्यालय: निराश्रित, दीन-हीन, नन्ही कलियां हेतु शिक्षा, स्कूल ड्रेस, स्टेशनरी, जल-पान, भोजन एवं सम्पूर्ण शिक्षण सुविधाएं ।
  • वृद्धाश्रम: उपेक्षित, हताश, निराश्रित, बुजुर्गों हेतु निःशुल्क वस्त्र, भोजन, आवास एवं सम्पूर्ण चिकित्सा व्यवस्था ।
  • वृद्ध जन निवास: व्यवस्था जल-पान, सात्विक भोजन एवं आवास व्यवस्था ।
1000+

Donation Completed

500+

Daily food packet

100+

Total Volunteer

15700+

Made Happy

प्रभु कृपा एवं आपश्री के स्नेह एवं सहयोग से

स्नेह एवं सहयोग से

Girl Education शिक्षा

परमार्थ सेवा संस्थान का एक पूर्णतया निःशुल्क स्कूल निर्माणाधीन है,जहां पर निराश्रित,दीन-हीन,बालिकाओ हेतु शिक्षा,स्कूल डैस,स्टेशनरी,जल-पान,भोजन एवं सम्पूर्ण शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होगी।

Hospital facilities चिकित्सालय

परमार्थ सेवा संस्थान द्वारा सभी बीमारियों की निःशुल्क जांच,परामर्श एवं दवा वितरण के लिये निःशुल्क चिकित्सालय उदयपुर में डबोक एयरपोर्ट के समीप हाईवे पर निःशुल्क चिकित्सालय का निर्माण किया जा रहा है।

Food Donation निशुल्क भोजन वितरण

परमार्थ सेवा संस्थान के वाहन द्वारा उदयपुर शहर एवं आस-पास की कच्ची बस्तियों,अस्पताल,बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क भोजन वितरित किया जाता है।

Clients Testimonial

What peoples say about us

Our Volunteer

Volunteers who always support us